महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर नगर (अमर स्तम्भ) / गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में कलम एक स्वैच्छिक संस्था एवं गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा संयुक्त रूप से महर्षि वाल्मीकि जयंती का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीपद खैरनार द्वारा सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलित से किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि जी का परिचय एवं स्वागत सम्मान स्कूल के प्रबंधक भानू प्रताप द्वारा किया गया ।मुख्य अतिथि ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन को शिक्षा के प्रति प्रेरक बताते हुए लोगों को उनसे सीखने की बात कही। इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल गुप्ता द्वारा लोगों को महर्षि वाल्मीकि के बारे में बताया। कलम एक स्वैच्छिक संस्था के सचिव डॉ विपिन शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को गोमय गोपाल प्रतीक चिन्ह वा तुलसी पौध भेंंटकर सम्मानित किया। डॉ विपिन शुक्ला द्वारा महर्षि वाल्मीकि के जीवन परिचय को बताते हुए यह बताया किसी भी व्यक्ति को अपने द्वारा की गई गलतियों को सुधारते हुए और समाज में सम्मानजनक स्थान पर पहुंचा जा सकता है । कार्यक्रम का कुशल संचालन गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल उषा सिंह द्वारा किया गया । अतिथियों द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में शिक्षकों को सम्मानित किया गया । डा विपिन शुक्ला व भानू प्रताप के द्वारा कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि व सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शिक्षिका रुचि गुप्ता माउंट कार्मेल स्कूल, सीमा गुप्ता उमर वैश्य इंटर कॉलेज के साथ गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं व तकनीक कार्य आशीष चंदेल द्वारा एवं कलम संस्था के महामंत्री गोपाल गुप्ता क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।