मो.फारुक संवाददाता ।

पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) कोतवाली के गांव त्रिपुरारपुर खुर्द में 20 वर्षीय युवती का गांव के बाहर तीन सौ मीटर दूरी पर नीम के पेड में चुनरी के सहारे फंदे से लटका देखकर परिजनो के होश उड गये। मृतका के भाई ने गांव के ही चार लोगो पर हत्या करके शव लटकने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत पत्र सौपा। पुलिस ने हत्या का मामला चार आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ। वहीं शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है।घटना स्थल पर कोतवाली प्रभारी व सीओ एवं फार्रेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जाच पड़ताल किया।

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव त्रिपुरारपुर खुर्द में 20 वर्षीय युवती सुमित्रा उर्फ नन्हकई घर से करीब छ बजे खेत पर शौच क्रिया करने के लिए गयी थी वहीं काफी देर तक सुमित्रा के घर वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरु किया तो घर से करीब 300 मीटर दूरी पर माइनर के किनारे युवती सुमित्रा नन्हकई का शव नीम के पेड़ से लटका देखकर होश उड़ गये। वहीं घटना की भनक लगते ही ग्रामीण का मजमा लग गया। और मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी कुवर बहादुर सिंह व वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु की साथ ही परिजनों हत्या करके पेड पर लटका देने का आरोप गांव के ही चार युवको पर लगाने लगे। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। वहीं एसडीएम रणवीर सिंह ने कोतवाली पहुंचकर मृतका के परिजनो को समझाया। और मृतका के भाई रामसुमेर ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि 29 फरवरी की शाम सात बजे बहन खेत शौच के लिए गए थी तभी गांव के ही श्यामू पुत्र शिव मोहन, शैलेन्द्र पुत्र कृष्ण कन्हैया, गोलू पुत्र राजकुमार, अंकुश पुत्र कृष्ण मुरारी ने बहन सुमित्रा उर्फ नन्हकई के साथ अश्लील हरकत कर मारपीट की जिसमें चोटे आई थी जिसका उपचार सीएचसी में हुआ था। जहां शुक्रवार को सुबह बहन सुमित्रा शौच क्रिया करने खेत पर गयी थी वहीं चार आरोपियों ने बहन सुमित्रा को मार करके नीम के पेड़ में लटका दिया। और पुलिस ने शिकायती पत्र में चार आरोपियों के विरुद्ध हत्या की धारा में मामला दर्ज कर लिया है। मृतका की मां पियारा व पिता एवं तीन भाइयों में रामसुमेर, शिवकुमार, रामराज का रो रोकर हाल बेहाल रहा। इस संबंध में सीओ सोनम सिंह ने बताया कि गुरुवार को मृतका के शिकायती पत्र पर श्यामू के विरुद्ध मारपीट की धारा में एन०सी०आर दर्ज हुई थी। वहीं मृतका के भाई की शिकायती पत्र पर श्यामू के समेत आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्ज कर लिया गया है। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी और मामले की जांच जारी है।

(इनसेट)
घटना पर पुलिस को मृतका के चप्पल व पानी का डिब्बा मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here