मनोज सिंह /जिला ब्यूरो
टीकमगढ़।कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार शाम करीब 6:30 बजे वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से 48 लाख रुपए जब्त किए हैं। शहर के मिश्रा तिराहे पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने मामले की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दी है।एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता के चलते वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार शाम कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज और उप निरीक्षक संदीप चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति नंदीश्वर गेट के पास नीले बेग में कैश लेकर घूम रहे है। साथ में उनके पास (एमपी 16 सी 9227 नंबर) कार है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने फोर्स के साथ नंदीश्वर गेट पहुंचकर तलाश ली। इस दौरान दो व्यक्ति एक नीले रंग का बैग लिए दिखाई दिए।
पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अखिलेश पिता विमल कुमार जैन उम्र 37 साल निवासी घुआरा और रानू पिता बाबूलाल साहू उम्र 31 साल घुआरा का होना बताया। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो 48 लाख कैश मिला। रकम संदेहास्पद रूप से रखे पाए जाने पर जब्त कर ली गई है। एसडीओपी ने बताया कि इस संबंध में इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई है।