मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार 3 अप्रैल को नामांकन फार्म दाखिल करेंगे। उनका पर्चा भरवाने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विवेक तन्खा और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह टीकमगढ़ आ रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस के संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने इस संबंध में पत्र जारी किया है।
पत्र में बताया कि 3 अप्रैल को कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी बनाए गए भंवर जितेंद्र सिंह टीकमगढ़ पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी पंकज अहिरवार का नामांकन फार्म दाखिल कराएंगे। उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और विवेक तनखा भी शामिल होंगे।
कांग्रेस के तीनों बड़े नेता हेलीकॉप्टर से 3 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे होशंगाबाद से टीकमगढ़ के लिए रवाना होंगे। दोपहर 3.40 बजे टीकमगढ़ पहुंचकर कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पंकज अहिरवार के साथ नामांकन रैली में शामिल होंगे। शाम 4.45 पर कांग्रेस के तीनों नेता हेलीकॉप्टर से खजुराहो के लिए रवाना होंगे। जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
टीकमगढ़ लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार 2 अप्रैल को नामांकन फार्म दाखिल करेंगे। डॉ वीरेंद्र कुमार का फार्म भरवाने प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा 2 अप्रैल को टीकमगढ़ आ रहे हैं। इसके अलावा जिले के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।