महेश प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ)
कानपुर (अमर स्तम्भ) / थाना काकादेव के अन्तर्गत पाण्डु नगर चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला फोर्स के साथ क्षेत्र में चेकिंग / गस्त के दौरान सैयद बाबा मजार के पास बने सुलभ शौचालय के पास में सटे पार्क के पास से एक युवक को तमंचा व 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। उसने अपना नाम नवीन नगर काकादेव निवासी डब्बू उर्फ श्याम किशोर बताया। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को जेल भेजा है।