क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अराजक तत्वों पर नजर रखने के निर्देश
आदर्श आचार संहिता का पालन एवं व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश
मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी ने देखीं व्यवस्थाएं
ललिरपुर। जनपद में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराए जाने के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी ने तहसील तालबेहट के जोन संख्या 01 पूराकला अन्तर्गत सेक्टर संख्या 01 बिरधा के समस्त मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय बिरधा , हसांरकला खुर्द, कन्या प्राथमिक विद्यालय नत्थीखेड़ा, कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नत्थीखेड़ा एवं प्राथमिक विद्यालय कन्धारीखुर्द में बने मतदेय स्थलों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराने में कोई कसर न रहे, इस हेतु सभी केन्द्रों पर सम्पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण पूर्व से ही सुनिश्चित करा लें। केन्द्रों पर रोशनी (प्रकाश) एवं जनरेटरों की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, शोचालय, पीने का पानी, रैम्प, शौचालय, बेरीकेटिंग, छाया हेतु टेंट व्यवस्था, कुर्सियां एवं मेजों की व्यवस्था, कूलर, पंखा आदि की व्यवस्थाएं मतदान के पूर्व दुरुस्त करा लें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके अलावा सभी सम्बंधित अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहें तथा अराजक तत्वों पर नजर बनाये रखें।
निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी तालबेहट निशान्त तिवारी, अधि0अभि0 राजघाट निर्माण खण्ड/जोनल मजिस्ट्रेट शैलेश कुमार, तहसीलदार तालबेहट, होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, पूराबिरधा डा0 राजेश शाक्य, खण्ड विकास अधिकारी, तालबेहट, खण्ड शिक्षा अधिकारी, तालबेहट, एस0डी0ओ0 विद्युत तालबेहट सहित पुलिस विभाग के अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।