जे पी शर्मा / स्थानीय संपादक , दैनिक अमर स्तम्भ
जयपुर- मां भगवती मानव कल्याण संस्थान की मातृशक्ति द्वारा सामूहिक रूप से गणगौर के पावन पर्व पर गणगौर माता ईसर जी की पूजा की। गीत गाकर माँ गणगौर को रिझाया तथा धूमधाम से गणगौर के पर्व को मनाया। मां भगवती मानव कल्याण संस्थान की संस्थापिका डॉ.श्वेता शर्मा ने बताया कि यह पर्व सुहागिनों का एक महत्वपूर्ण पर्व है जिसमें महिलाएं अपने पति के सुहाग की मंगल कामना करते हुए ईसर पार्वती जी की पूजा मिलकर विधिवत पूजा अर्चना करती हैं। साथ ही श्याम लता शर्मा ने बताया कि सभी महिलाओं ने विधिवत पूजा करते हुए महिलाओं के साथ माता गोरा एवं शिव जी के लिए मंगल गीत गाये घूमर नृत्य किया इस पारंपरिक त्यौहार की महत्ता को आज की युवा पीढ़ी के सामने रखा तथा इस पारंपरिक त्यौहार की जानकारी सभी को दी। जयपुर की युवा लड़कियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए गणगौर पर्व पर मिलकर नृत्य किया। पूर्वा शर्मा ने इस पावन पर्व पर सभी महिलाओं को एकजुट किया। गणगौर की पूजा करने के साथ-साथ गणगौर माता की कहानी सुनाई और विधिवत कार्यक्रम का समापन करते हुए मां गौरा की विदाई की आज राजस्थान भर में जगह जगह पर गणगौर माता की सवारी निकाली गई।