मो.फारुक संवाददाता ।
पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) नगर की सर जमी पर आराम फरमा सरकार पीराशाह बाबा की दरगाह पर आयोजित 62 वें उर्स में एक दिवसीय कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर स्थित सरकार पीराशाह बाबा रहमतुल्लाह अलैहे की बारगाह पर आयोजित कव्वाली प्रोग्राम के पहले मेला प्रबंधक अकील अहमद द्वारा चादर व गागर पेश किया गया जिसपर मौलाना मो० इस्लामुद्दीन बरकाती ने फातिया पढ़ कर मुल्क में अमन चैन की दुआ की जिसके बाद कार्यक्रम को गति दी गई। जहां कानपुर के कव्वाल मोइन ताज एवं लखनऊ के कव्वाल जाफर हुसैन के बीच मुकाबला जारी हुआ और कव्वाली की शुरुवात जाफर हुसैन ने की उन्होंने तू सबका खुदा हैं, खुदाई तेरी हैं, मेरा फर्ज़ या रब तेरी बंदगी हैं कव्वाली प्रस्तुत करी। इसके बाद कव्वाल मोइन ताज ने मौला मुझको भी काबा दिखा दे कव्वाली प्रस्तुत करी दोनों कव्वालों ने एक से बढ़कर एक शायरी व गजल प्रस्तुत किए और दोनों के बीच हुए मुकाबला-ए-कव्वाली का जायरीनों ने रात भर लुत्फ उठाया। वहीं उर्स को लेकर दरगाह परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। और उर्स के मौके पर दरगाह परिसर में 15 दिवसीय मेला भी लगा हुआ हैं। कार्यक्रम में मुख्य रुप से मेला प्रबंधक अकील अहमद, प्रतिनिधि प्रबंधक वसीम अहमद, राकेश श्रीवास्तव, सरफुद्दीन वारसी, तौफीक खान, अनस, अखलद, गुल्लू, अदीब हसन, बहारुद्दीन खान आदि सैकड़ों जायरीन मौजूद रहें।