अनिल कुमार संवाददाता
कानपुर (अमर स्तम्भ) / आज दिनांक 06/06/2024 को गंगा समग्र कानपुर प्रांत के तत्त्वाधान में मोतीझील में परम पूज्य श्री प्रेमभूषण जी महाराज के श्री मुख से
गंगा महोत्सव अनुक्रम में श्री राम कथा का शुभारंभ दिनाँक 09/06/2024 को प्रारंभ होने जा रहा है। इस महा आयोजन के शुभारंभ के क्रम में भूमिपूजन विद्वान आचार्य गणों द्वारा कथा स्थल पर वैदिक रीति से मंत्रोच्चारों के साथ संपन्न किया गया। जिसमें की यजमान गण के रूप में भवानी जी प्रांत संचालक, सुरेश क्षेत्र संपर्क प्रमुख, दीपेश जी राजेश जी गंगा समग्र सजोयक कानपुर प्रांत,रहे। इस दुर्लभ और सरस सलिल पावन कथा में 9 तारीख को कलश यात्रा निकाली जाएगी कलश जिसमें श्री मां गंगोत्री जी, यमुनोत्री जी,अयोध्या से सरयू जी, सीतामणि एवं श्रीलंका आदि पावन तीर्थों से अमृत तुल्य पवित्र जल लेकर यात्रा जनकल्याण के लिए मां गंगा व नदियों के प्रदूषण को दूर करने के लिए पर्यावरण के लिए देश विदेश से अनेक महा विभूतियां एवं श्रद्धालुगण इस महा आयोजन रूपी महा यज्ञ में अपनी अपनी यज्ञहुति देने आ रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेयर प्रमिला पांडे, सुरेंद्र मैथानी विधायक, डॉक्टर उमेश पालीवाल, अटल प्रताप सिंह विहिप,दिवाकर मिश्रा, राजीव महान, राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट (सह मिडिया आयाम), शिवम सिंह,किशन मिश्रा जी, डॉक्टर अरविंद दिक्षित जी (पूर्वकुलपति), सुशील श्रीवास्तव, अक्षांश चतुर्वेदी सह मिडिया प्रमुख गंगा समग्र, डॉ दिवाकर मिश्रा, सुबोध बाजपेई जी अमोद आनंद जी राहुल सिंह चंदेल,आर के बाजपेई, दुर्गा शरण जी, हरी कृष् शुक्ला, रिंकू भार्गव, संध्या भार्गव, रेनू शर्मा, प्रबुद्ध कुमार अवस्थी, केशू पासवान, संतोष जायसवाल,अशोक मिश्रा, एड. ऋषभ कुमार द्विवेदी, शांतु शर्मा, युवराज, सचिन दिक्षित, विपिन दिक्षित , सिद्धांत जी, अजय त्रिपाठी, अजय अग्निहोत्री, रवि प्रताप सिंहआदि लोग उपस्थित रहे