सक्रियता ही संगठन की नींव है,वासु अग्रवाल
विपिन ठाकुर
नजीबाबाद बिजनौर । सिचाई विभाग गेस्ट हाउस में व्यापारी एकता परिषद द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राहुल वर्मा एवं प्रदेश महामंत्री देवेश चौधरी के द्वारा गंज निवासी युवा व्यापारी नेता वासु अग्रवाल को संगठन की ज़िला बिजनौर इकाई का युवा मोर्चा का ज़िला अध्यक्ष मनोनीत किया गया इसके अतिरिक्त विकास कुमार धीमान को ज़िला मंत्री मनोनीत किया गया । नव नियुक्त पदाधिकारी वासु अग्रवाल ने कहा कि अगर किसी संगठन में सक्रियता एवं स्थिरता है तो संगठन को आगे जाने से कोई नहीं रोक सकता । और अगर संगठन आगे जाएगा तो किसी व्यापारी का शोषण भी नहीं किया जा सकेगा्, वासु अग्रवाल ने बताया की वह किसी अन्य व्यापारी संगठन से जुड़े हुए थे। उन्होंने वहां से इस्तीफा देकर व्यापारी एकता परिषद संगठन की सक्रियता से प्रभावित होकर सदस्यता ली है। साथ ही विकास कुमार ने कहा मैं व्यापारी एकता परिषद के शीर्ष नेतृत्व प्रेरित होकर संगठन की सदस्यता ली है और यहाँ सभी पदाधिकारी एक समान है। संगठन का कोई भी फैसला होता है वह कोर कमेटी का होता है अन्य संगठन की तरह कोई एक व्यक्ति फैसला नहीं लेता। इस संगठन से व्यापारी वर्ग को बहुत उम्मीद है। इस अवसर पर दोनों नव मनोनीत पदाधिकारीयों का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश संरक्षक एम पी सिंह की अध्यक्षता एवं ज़िला महामंत्री प्रशांत चौधरी के संचालन में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राहुल वर्मा, प्रदेश महामंत्री देवेश चौधरी, राजीव वर्मा, जिला अध्यक्ष अनुज शर्मा, अजीम अहमद, नईम अहमद, शमीम अहमद, सुनील अग्निहोत्री, केशव, कफील अहमद, राहुल राणा, अमित, ब्रह्मपाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।