मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक किए गए ताजिये नगर में मोहर्रम माह को गमगीन माहौल में बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से और अकीदत के साथ मनाया गया ताजियों का जूलूस अपने निर्धारित मार्गों से गुजरा। बुधवार की सुबह ताजिये अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए और या हुसैन या अली की सदाओं से गूंज उठा पुरवा।
नगर में मोहर्रम के माह को लेकर मोहल्ला मियां टोला, वजीरगंज, राजा बाजार, दलीगढी, छबय्यनटोला, शीतलगंज, पीरा शाह, समेत क्षेत्र के तौरा, चमियानी, कायमपुर, मिर्री कला, रैकड, आदि जगहों पर इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मोहर्रम सात तारीख को नगर के इमाम बाड़ा से अकीदत मंदों ने आलम उठाकर मोहर्रम की आठ तारीख की रात में आलम इमाम बाड़ा पर रखा गया। और लोगों द्वारा हर जगह लंगर व सीरिनी बंटवाने का सिलसिला जारी रहा। जिसके बाद नव तारीख को नगर के विभिन्न मोहल्लों में ताजिया दारी हुई और मोहर्रम की दस तारीख को कर्बला में ले जाकर सुपुर्द ए खाक किया गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के दौरान क्षेत्राधिकारी सोमेंद्र विश्वास, कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक सियाराम चौरसिया, राजेश कुमार यादव, विधुत विभाग से एसडीओ अनिल कुमार वर्मा, जेई अशोक कुमार पाल, लैनमैन जाहरु, सुनील, व दमकल विभाग आदि अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।