बृजेश कुमार तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव।

अजगैन/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) भटपुरा में हो रहे अवैध खनन की खबर चलाने पर पत्रकार को है जान खतरा पत्रकार विपिन कुमार अवस्थी ग्राम कुसुम्भी थाना अजगैन, उन्नाव का निवासी है। पत्रकार ने तहसील हसनगंज ग्राम भटपुरा में हो रहे परमिशन के नाम पर अवैध खनन की खबर चलाने पर खनन माफिया संजय सिंह परेंदा और भाई पुष्पेंद्र सिंह जो कि अपने को बताते है अधिवक्ता यह दोनो लोग परमिशन के आड़ में करते हैं अवैध रुप से मिट्टी का खनन इन दोनो लोगो के द्वारा मोबाइल फोन करके राजा बाग बाजार बुलाया जाता है। पत्रकार के न जाने पर पत्रकार विपिन कुमार अवस्थी किसी कार्य से जैतीपुर एक दोस्त के साथ जा रहा था। तभी संजय सिंह खनन माफिया और पिंटू सिंह सोहरामऊ अपने साथियों के साथ असलहा लेकर लगभग 9 से 10 लोग जैतीपुर स्टेशन के पास शाम को 5 से 6 बजे के बीच मिले और जान से मारने की धमकी तथा फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे और खनन माफिया संजय सिंह यह कहते हुए चले गये कि अभी तू मुझे नहीं जानता है, सही तरीके से मैं क्या क्या कर सकता हूँ। मेरा इतिहास उठा कर देखले । इससे पूर्व भी सोहरामऊ के पत्रकार को डराने की कोशिश की गयी थी। पत्रकार विपिन कुमार अवस्थी ने मुख्यमंत्री के दरबार मे शिकायती पत्र देकर अपनी सुरक्षा को लेकर लगाई गुहार कि मेरे ऊपर कोई भी दुर्घटना घटित होती है या मैं मारा जाता हूँ, तो इसकी सारी जिम्मेदारी खनन माफिया संजय सिंह परेंदा और इनका भाई पुष्पेंद्र सिंह और सोहरामऊ निवासी पिंटू सिंह की होगी। प्रार्थी ने शिवन्या इण्टरप्राइजेज के द्वारा ग्राम भटपुरा हसनगंज उन्नाव में परमीशन की आंड में हो रहे अवैध खनन की निष्पक्ष जाँच कराकर आवश्यक कार्यवाही कराने की मांग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here