मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) ग्राम पंचायत बैगांव में स्थित सरजू देवी माता प्रसाद इंटर कालेज बैगांव असोहा उन्नाव में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर। जिसमें 250 बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ,प्रबन्धक डॉ रामशंकर भारती व प्रबन्धक शिव प्रसाद की संस्तुति से आयोजित कराया गया,जिसके आयोजन कर्ता उपप्रधानाचार्य हरिकृष्ण शुक्ल जी ने कहा कि विद्यालय में बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण होना अति आवश्यक है क्योंकि बच्चे यदि बीमार हो जाते है तो बिना जांच के ही दवा ले इलाज कराते है,ऐसे में उन्हें नही पता होता कि कितना खून है शरीर में ,या सुगर की मात्रा कितनी है,मलेरिया जैसे रोग तो नही इन सबकी जानकारी बेहद जरूरी है जो कि बिना जांच सम्भव नही ,सरकार की मंशा अनुरूप निःशुल्क कैंपो का आयोजन हो रहा है तो इसका लाभ सभी बच्चों को मिलना चाहिए, शिविर समुदाय की ज़रूरतों का आकलन करने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही समुदाय में बीमारियों का बोझ पता लगाने में भी मदद करता है इसी के तहत आज विद्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा से आए लैब टेक्नीशियन महेश , व उनके सहयोगी जयदीप शुक्ल, ने विद्यालय में उपस्थित होकर 250 बच्चों का पंजीयन कर स्वास्थ्य परीक्षण किया व विद्यालय में अनुरोध कर कैम्प लगवाने के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम व उपप्रधानाचार्य हरिकृष्ण शुक्ल को धन्यवाद ज्ञापित किया ,इस अवसर पर राजकुमार गौतम,हरिकृष्ण शुक्ल,श्रवण कुमार, कुलदीप मोहन त्रिवेदी,प्रदीप चन्द्र,कृष्णगोपाल द्विवेदी,अर्पित शर्मा,कमल जी,वरिष्ठ लिपिक राकेश कुमार अवस्थी,आशा विमल,पुत्तीलाल,राजकुमार उर्फ वकील,रामसहारे , छात्र/छात्राओं में कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्र /छात्राओ सहित कई लोग उपस्थित रहे।