मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) नगर में पहली बार बच्चों और लोगों के लिए प्रदर्शनी मेला व नुमाइश बाजार का आगाज किया गया जिसमें हर प्रकार की वस्तुओं की दुकानें लगाई गई है।
नगर के पीरा शाह बाबा मजार स्थित बने ग्राउंड में पं दीनदयाल एकता विकास प्रदर्शनी मेला एवं बाजार (नुमाइश) का आयोजन किया गया है। जिसमें हर प्रकार खरीदारी करने के लिए दुकानें व मनोरंजन हेतु बड़े झूले विभिन्न जनपदों में से बिहार, कानपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, औरैया, फतेहपुर आकर लगाई गई है। वहीं प्रदर्शनी मेला बाजार संचालक विनय गुप्ता व मैनेजर सागर गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी मेला (नुमाइश) का सिलसिला लगभग बीस से पच्चीस दिन तक चलेगा।