मो.फारु संवाददाता।

पुरवा/उन्नाव(दैनिक अमर स्तम्भ) बंदूक के लिए महीनों से कोतवाली के चक्कर लगा रहे पीडित सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार पूर्व चेयरमैन पति को कोतवाली प्रभारी ने बंदूक सौंपा।

नगर के मोहल्ला पश्चिम टोला निवासी पूर्व चेयरमैन पति योगेंद्र नाथ द्विवेदी ने सीओ सोमेंद्र विश्वास को शिकायती पत्र देकर बताया था कि एक वर्ष पूर्व नगर पंचायत चुनाव के दौरान लाइसेंसी बंदूक थाने में जमा की थी। जिसको लेने के लिए पीड़ित थाने के कई चक्कर लगा चुका था लेकिन पुलिस टालमटोल कर बंदूक नही दे रही थी। वहीं क्षेत्राधिकारी सोमेंद्र विश्वास ने कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह को पीड़ित की बंदूक देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने आनन फानन में बंदूक को ढूंढना शुरु किया तो मालखने की अलमारी में बंदूक रखी हुई मिल गई जिसपर कोतवाल ने पीड़ित योगेंद्र द्विवेदी को थाने बुलाकर बंदूक सौप दी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि बंदूक मालखानें की अलमारी में रखी थी ढूंढने पर मिल गई है और पीड़ित को सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here