मो.फारुक संवाददाता।

पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था हेतु वरिष्ठ पत्रकार असेहरु गांव निवासी जयशंकर पांडेय द्वारा जनसुनवाई संदर्भ संख्या-92415600014052 के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से शिकायत की थी जिसका संज्ञान मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा गंभीरता से लिया गया, और तत्काल रोगियों व तीमारदारो तथा सीएचसी स्टाफ के लिए शुद्ध पेयजल व्यवस्था हेतु वाटर कूलर लगवाया गया है। वहीं बताते चलें कि पूर्व में सीएचसी परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था न होने से सीएचसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों एवं तीमारदार व स्टाफ को पानी नसीब नहीं होता था जिसको लेकर वरिष्ठ पत्रकार ने उक्त समस्या को देखते हुए शिकायत की थी जिसपर स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए सीएचसी परिसर में वाटर कूलर की व्यवस्था कराई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here