बृजेश कुमार तिवारी
मण्डल ब्यूरो (लखनऊ)

उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व अपने जन्मदिवस को स्कूली बच्चों के साथ पर्यावरण संरक्षण जागरूकता दिवस के रूप में मनाया। सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय सुल्तान खेड़ा और उच्च प्राथमिक विद्यालय हिंदू खेड़ा में बच्चों को उपहार स्वरूप बिस्कुट , कुरकुरे , चिप्स और केले आदि देकर अपना जन्मदिन मनाया। अपने जन्मदिन पर
सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने अनूठी मिसाल पेश करते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय हिंदू खेड़ा की रसोई माता संता और बिट्टो को उपहार स्वरूप साड़ी भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया। पुलिस वाले अंकल अनूप मिश्रा ने बच्चों के साथ स्कूल परिसर में पौधे लगाकर बच्चों को वृक्ष रक्षा जन सुरक्षा का संदेश दिया। पुलिस के कर्तव्यों को बाखूबी निभाने वाले अनूप मिश्रा अपने पर्यावरण संरक्षण प्रेम के लिए जाने जाते हैं और ट्री मैन के नाम से लोक प्रिय हैं। अनूप मिश्रा ने अपने जन्मदिन पर 51 छायादार , फलदार पौधे लगा कर बच्चों, शिक्षकों और गाँव वासियों को पेड़ पौधों की रक्षा का संकल्प दिलाया । प्राथमिक विद्यालय सुल्तानखेड़ा की हेड शिक्षक श्रद्धा सिंह और कीर्ति विश्वकर्मा (शिक्षामित्र) ने सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व के जन्मदिन पर उनसे केक कटवाया और सेवा कार्यों हेतु उनको सम्मानित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय हिंदूखेड़ा में आयोजित जन्म उत्सव में शिक्षक अंजू पांडेय , सुरेश कन्नोजिया ( शिक्षक ), शिवम आजाद सहित कई लोग उपस्थित रहे। मो:- 7355907832, 9918317707

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here