मो.फारुक ब्यूरो चीफ
उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ)बाइक सवार को कार ने मारी जोरदार टक्कर जिससे एक की मौत दूसरा गंभीर रुप से घायल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
असोहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लंगड़ाखेड़ा मजरे असावर निवासी दिनेश शुक्ला 40 पुत्र अवधेश शुक्ला बीती रात 8.30 बजे मोटर बाइक से काम निपटा अपने भांजे आशू 18 के साथ पुरवा से घर जा रहा था। तभी पुरवा कोतवाली के गांव मंझिगवां-भूपतिपुर के निकट पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे कार सवार ने सीधी टक्कर मार दी।जिससे गिरकर दिनेश शुक्ला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।वहीं पैर टूटने से भांजा आशू गम्भीर रुप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही दिनेश की मां बिट्टी देवी, पत्नी ललिता, पुत्र कृष्णा 9 व अर्पित 7 सहित भाई उमेश आदि परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दिनेश दो भाइयों में सबसे बड़ा था , कार चालक मौके से भाग निकला। वही घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े रिश्तेदारों व ईष्ट मित्रो ने बताया कि दिनेश हलवाई का काम विवाह आदि कार्यक्रमों में करता था,