मुकेश कुमार (मंडल ब्यूरो)
कानपुर (अमर स्तंभ) / आप को बता दे कि मौके पर मुख्य अतिथि रीता शास्त्री प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा व जिला अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा ,जिला प्रभारी राधे श्याम पाण्डेय ने सभी बहनों को आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा की सभी बहने नमो ऐप के माध्यम से सभी बहनों को जोड़ें मन की बात सेल्फी विद लाभार्थी,स्वयं सहायता समूह बहनों के साथ चाय पर मोदी की योजनाओं पर चर्चा 100 वर्ष से ऊपर बहनों का सम्मान , सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, खेलकूद में शामिल बहनों का सम्मान जिससे वह भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाई जा रही। सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें और कोई भी बहन इन योजनाओं से वंचित न रह सके। आज कल मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हर मंडल हर बूथ स्तर पर जा रही है। वहां पर भी जाकर सभी बहनों को योजना से लाभ दिलाना है। एक कार्यक्रम लाभार्थी की सेल्फी वाला कार्यक्रम भी आया है जिसमें की सभी बहने लाभार्थी बहनों के साथ सेल्फी लेकर नमो ऐप पर डाउनलोड करें। और आगामी रविवार को मन की बात कार्यक्रम भी होगा जिसको की सभी बहनें अपने बूथ स्तर पर सुनकर नमो ऐप पर डाउनलोड करें।मौके पर बहने उपस्थित रहीं जिनमे मीरा सिंह भदौरिया (जिला अध्यक्ष) दीप्ति सिंह (जिला महा मंत्री) श्वेता सिंह मंत्री, सपना चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष मोना गौतम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।