मो.फारुक संवाददाता।

पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) सरजू देवी माता प्रसाद इंटर कालेज बैगांव असोहा उन्नाव के प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम की सुपुत्री कामिनी गौतम ने स्नातक की परीक्षा में 93.5% अंक लाकर अपने विद्यालय जय किसान बालिका महाविद्यालय चमियानी में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता ,अपने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया । जैसे ही उसका रिजल्ट निकला बधाई देने वालो की कतार लग गई कुछ स्वयं घर जाकर बधाई दिए तो कुछ ने दूरभाष के माध्यम से बधाई दी ,प्रधानाचार्य ने पत्रकारों को बताया कि उनके दो सन्ताने है बेटी कामिनी व बेटा विकास उन्होंने कहा बिटिया ने इंग्लिश मीडियम से पढ़ाई कर स्नातक में सर्वोत्तम अंक लाकर मेरा व मेरे परिवार का नाम रोशन किया उन्होंने बताया कि हम चार भाई और एक बहन है हमारे पिता जी किसान थे किसी तरह मेहनत मंजूरी कर हम पांचो को पढ़ाया फिर शादियां की अन्य भाई तो खेती किसानी की तरफ रहे पर मेरा रुझान हमेशा पढाई की तरफ रहा मैंने हाईस्कूल की पढ़ाई के साथ ही ट्यूशन देना भी शुरू कर दिया फिर एम ए व बीएड कर अध्यापकी में फार्म डाल अध्यापकी पाई,मेरी दो सन्ताने है जो कि होंनहार है इसी का मुझे अभिमान है ,मॉ सुशीला देवी भी बेहद खुश रही उन्होंने बताया कि मेरी बेटी ने मेरा गौरव बढ़ाया है ,और मुझे एक अच्छी माँ साबित किया है मैं भी पढ़ लिख कर ही आई हूँ पर मैने परिवार संभालने की जिम्मेदारी निभाते हुए नौकरी की तरफ कदम न बढ़ाया ,मुझे गर्व है कि मेरी बेटी 93.5% अंक लाकर सिविल की तैयारी कर रही है वह अपने पैरों पर अवश्य खड़ी होगी ,मेरा बेटा विकास भी बेहद होंनहार है वह भी अग्रिम पढाई कर नाम रोशन करेगा, इसी अवसर पर उनके परिवार के सभी सदस्य बेहद खुश रहे व बिटिया को मिठाई खिला शुभाशीष दिया। प्रधानाचार्य का स्टाफ भी खुश दिखा समस्त स्टाफ ने व प्रबंधक शिव प्रसाद,एव सहायक प्रबन्धक रामशंकर भारती ने भी प्रधानाचार्य को बधाई दी व बिटिया को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी ,बधाई की श्रखंला में उपप्रधानाचार्य वरिष्ठ पत्रकार मण्डल ब्यूरो चीफ हरिकृष्ण शुक्ल ने भी घर जाकर बिटिया को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी व प्रधानाचार्य को बधाई दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here