मो.फारुक संवाददाता।
पुरवा/उन्नाव (दैनिक अमर स्तम्भ) 13 से 15 अगस्त तक चलने वाली तिरँगा यात्रा का शुभारंभ गुजरात में अमित शाह जी ने करवाया. गृह मंत्री अमित शाह खुद पैदल हाथ में तिरंगा लेकर इस भव्य तिरंगा यात्रा में शामिल भी हुए. अहमदाबाद में निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में 650 मीटर (2100 फीट) का तिरंगा शामिल किया गया. विराटनगर में स्थित केसरी नंदन चौक से शुरू होकर ये तिरंगा यात्रा करीब 4 किलोमीटर निकोल स्थित खोडीयार मंदिर पर खत्म हुई. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए व
माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी, व यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी की मंशा अनुरूप माननीय विधायक अनिल सिंह जी के दिशा निर्देशन से देश के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में चल रहे हर घर तिंरगा अभियान के तहत पुरवा विधानसभा के सभी भाजपा मंडल कार्यालयों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ,जिसके क्रम में मंडल पुरवा में विधायक प्रतिनिधि मोहन सिंह(काका ) जी,ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी जी के नेतृत्व में मोटरसाइकिल तिंरगा यात्रा निकाली गई ।यात्रा में हजारों की संख्या में बाइक सवार युवक देश भक्ति के गानों व भारत माता की जय का जयकारा और देश भक्ति के गानों में झूमते हुए निकले वही यात्रा में तिरंगा यात्रा प्रभारी डा रजनीश वर्मा,शुभम श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष,धर्मसिंह घायल ,रजनीश,प्रदीप,कमल, आशिक अली,रागिनी जी ,वीरेंद्र लोधी , रामखेलावन नेता, राम खेलावन, नीलू,रमेश कुशवाहा ,हरिकृष्ण शुक्ल, ओम प्रकाश गुप्ता,रोहित पटेल,रजोल अवस्थी , प्रधान सुरेश साहू,बबलू चौरसिया, सन्तोष पाल,डेली दीन, प्रफुल्ल पटेल,सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे रैली पुरवा भाजपा कार्यालय से शुरू होकर चमियानी, सिंहपुर,बरवट, बाजीखेड़ा, ठाकुर खेडा,पासा खेडा,मिर्जापुर सुम्हारी, लँगरपुर चौराहा,ऊँचगांव से होते हुए पुरवा भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई